मातृभाषा की एक परिभाषा



 सादर प्रणाम!

जिस भाषा में आप बोलना शुरू करते हैं,

जिस भाषा में आप आप होते हैं,

जिस भाषा में आपको कोई फ़िल्टर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती,

जिस भाषा में आप मुस्कुराने से लेके हुँकारने तक का काम कर सकते हैं,

जिस भाषा में आपके भाव बिन प्रयास बहें

जिस भाषा को सीखने में आपको कम मेहनत करनी पड़े,

और सबसे महत्त्वपूर्ण बात, 

जिस भाषा को अंतिम साँस में भी बोला जा सके,

वह आपकी मातृभाषा है।

बाक़ी सब शुरू के अंत तक अपने आपको बनाए रखने का माध्यम है।

मेरी यह सौभाग्यवश हिन्दी है।


हिन्दी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

-काशी की क़लम

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मशीनें संवेदनशीलता सीख रही हैं, पर मानव?

हुण्डी (कहानी)

कला समाज की आत्मा है, जीवन्त समाज के लिए आत्मा का होना आवश्यक है।