कोरोना (CORONA) हमारे कितने क़रीब था ? भाग-१

सादर प्रणाम ! वर्तमान में कोरोना से सम्बंधित सूचनाओं की बाढ़ इंटरनेट की गंगा पर आयी हुयी है। मैं इस बाढ़ में एक बूँद और जोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे लगता है कि कोरिया अनुभव का एक अर्घ्य देने का उचित समय आ गया है । आज जब भारत में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हो और कोई स्थायी समाधान आगे न दिख रहा हो, तब मन का घबराना स्वाभाविक हो जाता है। इस भयावह मंजर को मैंने कोरिया में देखा है और आपके साथ उसका एक पहलू साझा करना चाहूँगा। आपके सामने इसको रखने का मक़सद केवल आपकी धड़कनों की गति को सामान्य करने का हैऔर भरोसा दिलाने का, कि इससे सबलोग मिलकर उबर जायेंगे। सैन्य धर्म की ज़रूरत : फोटो साभार -गूगल आपको दाहिने चित्र वाला डब्बा याद है ? बचपन में हमारा पेंसिल बॉक्स हुआ करता था। इसपर FRONTIER लिखा है और एक सैनिक युद्ध करता हुआ दिखता है। ऐसा लगता है कि सैनिक डब्बे से बहार निकल आएगा। आज आप यहीं सैनिक हैं, जो इस महामरी से जूझ रहे हैं। लेकिन इस लड़ाई में बहुत सारी सीमाओ में रहना पड़ रहा है। एक सैनिक, जो देश की आन की रक्षा क...