ऊँचाई की क़ीमत गहराई न हो


ऊँचाई की क़ीमत गहराई न हो

ऊँचाई पे इतनी महँगाई न हो।


जो कमतर करे इंसानियत को

ऐसी किसी चीज़ से वफ़ाई न हो।


क़द गिरे किसी का मुझसे

ज़ेहन में इतनी ऊँचाई न हो।


अपने अकेले की ही देखूँ

उस तरक़्क़ी पे रौशनाई न हो।


‘काशी’ अपनी गंगा में डूबो ऐसा

कि भीड़ को फिर तनहाई न हो।


-काशी की क़लम


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मशीनें संवेदनशीलता सीख रही हैं, पर मानव?

हुण्डी (कहानी)

कला समाज की आत्मा है, जीवन्त समाज के लिए आत्मा का होना आवश्यक है।