사상병 प्रेम-रोग (कोरियन कविता)



शुरू में प्यारा लगने वाला रोग,

थोड़ा बिगड़ने पर झुँझलाने वाला रोग,

और बढ़ने पर जटिल हो जाने वाला रोग,

जब अपना पूरा रूप ले लेता है,

अंदर सब कुछ जलाकर राख कर देने वाला रोग।

फिर भी,

इसके न होने से तो अच्छा

शायद इसके हो जाने का स्वाद लेना है।

‘समय सब रोंगों का मरहम है’ को चरितार्थ करने वाला रोग।

प्रेम-रोग।

-원태연 (तेयॉन वॉन)

अनुवाद: नवीन सिंह 




गूँज दबते स्वरों की (कहानी संग्रह)। भारतीय ज्ञानपीठ
AMAZON I FLIPKART

Goonj is collection of Hindi short stories, published by Bharatiya Jnanpith in 2021.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मशीनें संवेदनशीलता सीख रही हैं, पर मानव?

हुण्डी (कहानी)

कला समाज की आत्मा है, जीवन्त समाज के लिए आत्मा का होना आवश्यक है।