कोरियन गंगा, भगीरथ नवीन
मुझे कोरिया प्रवास के ३ साल पूरे हो गये हैं ।अब यहाँ की संस्कृति थोड़ी थोड़ी समझ आने लगी है । कोरिया में कदम रखते ही मैंने निश्चय किया था कि कोरियन
A place inside Gyeongbok Palace, Seoul ; A trademark place to visit in Korea. |
कोरियन ही नहीं किसी भी भाषा को सीखने में दृढ़ निश्चय नितांत आवश्यक है । उसके बिना यात्रा पूरी नहीं हो सकती । शुरू में गाड़ी की टंकी फुल रहती है , धीरे धीरे तेल कम होने लगता है । गाड़ी चलाने से थकान भी होने लगती है । फिर चालक सोचता है थोड़ा आराम करके चलते हैं । थोड़ा ताज़ा होकर । बस वहीं का विश्राम सीखने वाली गाड़ी का पूर्ण विराम हो जाता है । मेरे साथ सीखने वाले एक दो अमेरिकन मित्र ऐसे ही थे । २-३ महीने बाद हाँथ खड़े कर दिये । मेरे मन में भी बीच में एक सवाल आया कि अब क्यों मैं समय व्यर्थ कर रहा हूँ । अब काम भर का हो गया है । लेकिन तब तक आदत बन चुकी थी । सीखना ही शाश्वत है । नये आयाम भरता है । दिमाग से घीसे पीटे कामों से अलग कुछ सोचने पे मजबूर करता है । इससे हमारे अहम का ग़ुब्बारा बम्म से फट जाता है जब हम अपने बगल में सवाशेर को बैठा पाते हैं । मेरी एक क्लास में एक जापानी लगभग ५५ साल की उम्र के थे। मैं सोचा था कि मैं ही कठिन परिश्रम कर रहा हूँ, लेकिन सवाशेर बहुतेरे मिले । ज्ञान बाँटने से बढ़ता है इसलिये कोरियन कैसे सीखें इस पर भविष्य में लिखने का प्रयास करूँगा ।
Jeju-do Harabong-Guardian of Jeju Island |
सीखते सीखते कोरियन किताब पढ़ने को मिला ।गृह कार्य के रूप में । पसीना छूट गया पहली वाली में तो । अलग अलग शब्दावली, व्याकरण सब कार में लगने वाले पूर्जे की तरह हैं। जिन्हें किताब की OEM में असेम्बल ना करें तो भाषा की गाड़ी चल नहीं सकता । फर्क साफ था मुझे कोरियन सभ्यता, संस्कृति , रीति रिवाज को करीब से जानने का मौका मिला। किताब के क्रम में मेरी बेटी पुस्तकालय से एक ऐसी किताब लेके आयी जिसमें बहुत सारे पहलू अपने भारतीय संस्कृति की छायाप्रति लगी । शीर्षक- बहू भी किसी की अनमोल बेटी है ।अभी के लिये उसका शीर्षक आपके साथ साझा करता हूँ । आगे आपको किताब की कहानी के कुछ रोमांचक पहलुओं को लेके आऊँगा।
यहाँ तक पढ़ने के लिये भारी आभार ।
-नवीन
Thank You for reading it.
जवाब देंहटाएंPerfect
जवाब देंहटाएंNice Dear ��
जवाब देंहटाएंJiya sher... Maza aa gayal
जवाब देंहटाएंभैया नमस्ते, धन्यवाद ।
हटाएंHi Naveen, Good article...Looking forward for your dairy in English also..🙏🙏
जवाब देंहटाएंDear Madam/Sir,
हटाएंThank you for encouraging. I am planning the same.
Sahitya ki itni goodh parakh tumne Dil hit liya.
जवाब देंहटाएंDhanyawaad 🙏.
हटाएंमहादेव
हटाएंGalati sudhar- Jeet liya
जवाब देंहटाएं