गुलाल भवन की संकल्पना

गुलाल भवन की संकल्पना:

देवी-देवताओं-पूर्वजों के वर मिले,

सुजानों के स्नेहिल कर्मठ कर मिले।

अवनी ने दिए अंक, अम्बर ने दिए पंख,

बीच में सुनहरे सपनों के बज रहे शंख।

परहित की मड़ई में बसें हृदय विशाल,

आपके वरद हस्त तले रहे भवन गुलाल।

-काशी की क़लम 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुलाल भवन की धरोहर : श्री नरेंद्र बहादुर सिंह जी, सामाजिक विज्ञाता

जीवन कैसे जिया जाए? (कविता)

ताशकंद उत्तरगाथा : डॉ. नीरजा माधव I साक्ष्यों का सूक्ष्म विश्लेषण करके नक़ाबपोश हत्यारों को चिन्हित करती कृति।