जब ग़लत ही सही लगने लगे (कविता)


जब ग़लत ही सही लगने लगे,

जब अंधेरा ही जलने लगे,

शोर नई शांति बन जाए,

पग-पग भ्रांति मन लुभाए,

प्रभु! तब धरूँ चित्त मैं ऐसा,

ख़ुद को चित करने जैसा।

ख़ुद में डूबूँ अलग-थलग करूँ

नीर-क्षीर धीर हंस करता जैसा।


सफलता की परिभाषा बिगाड़ कर

नैतिक मूल्यों की बन्द किवाड़ कर 

वह कौन-सी चोटी छूने जाना है?

वंशजों की ख़ातिर यह खाई बनाना है। 


न ख़ाली हाथ आना है न है ख़ाली जाना,

कहानी में कुछ लेकर कुछ देकर है जाना।

इस कहानी में परिचय मेरा बना रहे इतना

‘मानव था मानव रहूँ’ याद रखने जितना।

-काशी की क़लम


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मशीनें संवेदनशीलता सीख रही हैं, पर मानव?

हुण्डी (कहानी)

कला समाज की आत्मा है, जीवन्त समाज के लिए आत्मा का होना आवश्यक है।