English, Hindi, Tamil. आँकड़ों का आईना। Amazon.IN की रौशनी में।

सादर प्रणाम! Amazon India की लेखन प्रतियोगिता #PentoPublish5 चल रही है। प्रतियोगिता के फ़ाइनल परिणाम अभी आने बाक़ी हैं। इस प्रतियोगिता के परिणाम से अधिक रोचक इसकी यात्रा है। मंज़िल हमेशा अधूरी, उबाऊ रहती अगर सफ़र का ज़िक्र न होता। कोई भी प्रतियोगिता केवल विजेताओं के नाम के साथ ख़त्म नहीं होती। अगर एक प्रतियोगिता में दस प्रतिभागी दौड़ रहे हों, और दूसरी में सौ, तो कौन-सी वाली अधिक रोमांचक रहेगी? इसीलिए, मज़ा मंज़िल का नहीं, सफ़र का होता है। कुछ बातें इस प्रतियोगिता की। इसमें English, हिन्दी और तमिल भाषाओं में रचनाएँ आमंत्रित थीं। कहानी, उपन्यास, गीत, स्वविकास, कविता, एडल्ट, इत्यादि किसी भी विधा में पाँच हज़ार शब्दों से अधिक की क़िताब प्रकाशित करना था। हर भाषा में टॉप टेन चुनाव होना था। मानक क़िताबों की बिक्री, समीक्षा थी। टॉप टेन में जगह बनाने का पूरा दारोमदार प्रचार-प्रसार के प्रयासों पे था। हर भाषा में चुनी गई टॉप टेन क़िताबों को उस भाषा के जज पढ़ते और मूल्यांकन करते। यानि amazon ने क़िताबों का टेस्ट मैच रखा। मैच के दौरान अंपायरों को सोने भेज दिया। Amazon ने टीमों से क...