Troy Public Library द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तकें हुईं प्रदर्शित ।

Troy, Michigan, USA. १६ नवंबर को ट्रॉय पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा Local Authors Fair का शानदार आयोजन हुआ। इसमें कुल ५६ लेखकों ने प्रतिभाग लिया। पुस्तक मेले में एक हज़ार से भी अधिक पाठकों ने हिस्सा लिया। पुस्तक मेले में शिशु, किशोर तथा वयस्क इत्यादि सभी वर्ग के पाठकों के लिए पुस्तकें प्रदर्शित हुईं। लेखकों ने अपनी रचनाओं को बड़े ही रोचक ढंग से पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया। मेले में नाथूपुर, टाण्डा कलाँ, चन्दौली के नवीन सिंह को भी स्वरचित हिन्दी साहित्य प्रदर्शित करने की अनुमति मिली। नवीन सिंह ने गूँज दबते स्वरों की (कहानी संग्रह), धुरी-अधूरी माँ (उपन्यास), सारंगी-गीत मंथन के (काव्य संग्रह) से पाठकों को परिचित कराया। इसके साथ-साथ हिन्दी साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले लेखकों का कोलाज़ बनाकर उनकी प्रमुख कृतियों के बारे में भी बताया। इनमें महान कथाकार तथा उपन्यास सम्राट मुंशीप्रेमचंद, नोबेल पुरस्कार सम्मानित राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्र नाथ टैगोर, नारी पीड़ा को ज़बान करने वाली अमृता प्रीतम इत्यादि प्रमुख नाम हैं। मेले में भारतीय मूल के पाठकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन...