उम्मीद आपसे क्यूँ रखूँ, जब रखता नहीं अपने आपसे

ताला लगा है ज़बान पे डरता हूँ इस हालात से

न जाने कौन बुरा मान जाए मेरी किस बात से!


दुनिया के खेल में सबसे मिलना ज़रा एहतियात से

कोई माहिर खेल न जाए कहीं किसी के जज़्बात से!


उम्मीद आपसे क्यूँ रखूँ, जब रखता नहीं अपने आपसे

मेरा भी भरोसा क्या बदल जाऊँ कौन-सी बरसात से!


ये बदलते दस्तूरों  का दौर है चाँद उदास हो तो हो

अब सूरज का मन बहल रहा है दिन की बारात से!


है एक ज़िंदगी ‘काशी’ इसे अपने ही अल्फ़ाज़ दे

कभी मुक़म्मल होती नहीं कोई कहानी ख़ैरात से।


-काशी की क़लम




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मशीनें संवेदनशीलता सीख रही हैं, पर मानव?

हुण्डी (कहानी)

कला समाज की आत्मा है, जीवन्त समाज के लिए आत्मा का होना आवश्यक है।